January 10, 2025

FMS स्कूल में धूमधाम से मनाया हेलोवीन-डे

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित, फरीदाबाद मॉडल स्कूल के किडिज विंग में हेलोवीन-डे बड़े भयानक ढंग व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर किडिज़ वर्ग के सभी नन्हे-मुन्ने छात्र व अध्यापक भूत-पिचाश और जादूगर की पौशाकों में आए थे, यह नजारा बहुत ही खौफनाक लग रहा था।

जहां देखो वहीं भयानक शक्लों के भूत नजर आ रहे थे। क्रार्यक्रम का शुभारंभ कार्टून चलचित्रों के द्वारा किया गया जिस में हैलोविन-डे के महत्व को दर्शाया गया।

इस मौके पर अध्यापकों ने लघुनाटिका प्रस्तुत की जिसमें बच्चों के लिए यह संदेश था कि हर भयानक चीज को देखकर हमें डरना नहीं चाहिए। इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्या शशि बाला द्वारा की गई।

इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्या ने सभी छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक की प्रशन्सा की।