January 10, 2025

DAV स्कूल में ऋषि निर्वाण और दीपावली कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News : एनटीपीसी फरीदाबाद स्थित, डीएवी पब्लिक स्कूल में ऋषि निर्वाण दिवस और दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यज्ञ के द्वारा कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में वेद प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

27-oct-photo-7

जिसमें अजय आर्य प्रभाकर ने स्वामी दयानन्द के जीवन पर अपने भजनों के द्वारा प्रकाश डालकर सबको मंत्रमुगध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने स्वामी जी के जीवन पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। वहीं विद्यालय में इस अवसर पर दिपावली के पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला गया और रंगोली बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

छात्रों को स्वस्थ रखने एवं कैंसर की जानकारी देने के लिए विद्यालय में एक चर्चा का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्रों को कैंसर के बारे में संचेत किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्राचार्या अलका अरोड़ा ने आए हुए विद्वानों का धन्यवाद किया एवं स्वामी जी के जीवन पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का आयोजन जितेन्द्र दत्त शास्त्री ने किया।