Faridabad/Alive News: एडीसी साहिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार से सम्बंधित विभागों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र में बैंक खाता जुड़वाना एवं दुरुस्त करवाना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार से सम्बंधित विभागों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी परिवार पहचान पत्र केन्द्र, तहसील या सरल केन्द्र में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र में बैंक खाता जुड़वाना और सत्यापन करवाना जरुर सुनिश्चित करें।