Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में आरोपी अनीत को गिरफ्तार किया है। आऱोपी अनीत निवासी बालाजी कालोनी सैक्टर 58 बल्लबगढ़ को बालाजी कालोनी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजीव कालोनी में रहने वाले दीपक ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 06 मार्च 2025 को वह अपने पैतृक घर गवालियर मध्यप्रदेश पर गया हुआ था। अगले दिन सुबह उसके पड़ोसी का फोन आया कि आपके घर के ताले टुटे हुए है, जब अपने घर राजीव कालोनी आकर देखा तो घर के अन्दर सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा कीमती ज्वैलरी व नकदी गायब था जिसे कोई चोरी करके ले गया । जिस सम्बन्ध में थाना सैक्टर 58 में चोरी से सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदि है तथा नशा की पुर्ति के लिए चोरी करता है । आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान 9 टुकड़े चूड़ी सोना, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कान के झुमके सोना व अन्य चांदी का सामान बरामद हुए हैं। आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर है जिसको कल न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।