April 4, 2025

डी.ए.वी. स्कूल सेक्टर-37 में मनाया गया वार्षिक प्रोत्साहन दिवस

Faridabad/Alive News: सेक्टर-37 के डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्री प्राइमरी व प्राइमरी विंग का सत्र 2024-25 का वार्षिक प्रोत्साहन दिवस स्कूल की प्रधानाचार्या दीप्ति जगोता के मार्गदर्शन से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एस.एस. चौधरी और उनकी पत्नी तथा डीएवी स्कूल के भूतपूर्व छात्रा डा. जिज्ञासा सोगरवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर नर्सरी, एल.के.जी व यू.के.जी तथा कक्षा पहली से पांचवीं के छात्र-छात्राओं ने अति मनमोहक स्वागत नृत्य, आरकेस्ट्रा, नृत्य नाटिका व शानदार हरियाणवी नृत्य (लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने वाले बोल) प्रस्तुत किये। कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के सभी विद्यार्थियों तथा कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के 218 विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों के लिए पुरस्कृत किया गया। जिसमें ए वन धारकों, पूर्ण उपस्थिति, उत्कृष्ट वादक, गायक एवं नृतक, सर्वोच्च खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ कलाकार, कुशल वक्ता व वाचक आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सत्र 2024-25 में स्कूल ने “डी.ए.वी-37 गणित ओलंपियाड” की प्रथम प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें कक्षा पांचवीं-बी के छात्र लव्य शर्मा ने शत- प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्री-प्राइमरी व प्राइमरी विंग की सुपरवाइज़री हैड आदर्श शर्मा ने कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए विद्यार्थियों व अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से हुआ।