Faridabad/Alive News: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के मामले में एक और आरोपी गौतम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर और स्टॉक मार्केटिंग की बातें करके उसके पास से लगभग 47,87,150 रूपए ठग लिए थे।
आरोपी ने शिकायतकर्ता को एक एप पर ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया और पैसे ठगों के खाता में डलवा दिए। जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने के लिए ठगों के वितिय विभाग में बात की, तो उन्हें बताया गया कि मूल धन के अलावा लगभग 1,50,00,000 रूपए का लाभ हुआ है और अगर वह पैसे निकालना चाहता है, तो इसका 30% पहले जमा करवाना होगा।
आरोपी गौतम कंसल को पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामले में अभी तक 1,90,000 रूपए बरामद किए जा चुके हैं।