Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने आरोपी दीपक निवासी नेहरू कॉलोनी फरीदाबाद को एक देसी कट्टा सहित ओल्ड प्रेस कॉलोनी फरीदाबाद से काबू किया है। जिसके खिलाफ थाना सारन फरीदाबाद में अवैध हथियार की धाराओ में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशा करने का आदी है तथा देशी कट्टा को राम देवका जिला जैसलमेर राजस्थान से किसी व्यक्ति से 8हजार रुपए में खरीद कर लाया था।