April 1, 2025

राजकीय विद्यालय डीग में मना प्रवेशोत्सव

Faridabad/Alive News: राजकीय माध्यमिक विद्यालय डीग में खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह और खण्ड संसाधन समन्वयक अधिकारी डाॅ. कमल सिंह ने पहुंच यज्ञ में आहुति डाल प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया। विद्यालय के मुख्याध्यापक समर देशवाल ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर खण्ड अधिकारी ने समस्त एसएमसी, ग्राम पंचायत व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए अधिक से अधिक छात्रों का सरकारी विद्यालय में दाखिला कराने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया।

डाॅ. कमल सिंह ने निपुण हरियाणा मिशन के तहत कार्यक्रम में भाग लिया व एसएमसी को अभिभावकों के साथ जुड़कर काम करने के लिए जोर दिया। प्रवेश उत्सव के लिए विद्यालय में यज्ञ किया गया और विद्यालय के सभी छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। अधिकारियों ने विद्यालय की सुन्दर व्यवस्था को देख अन्य विद्यालयों में भी डीग विद्यालय जैसी व्यवस्था हो ऐसा जोर दिया। उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम और विद्यालय व्यवस्था के साथ सफल प्रवेश उत्सव की सभी ने प्रशंसा की और सरकारी विद्यालय में अधिक से अधिक दाखिले कराने का आश्वासन ददिया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल अनील कुमार, रविकान्त गुप्ता, इन्दरजीत, नन्द किशोर शर्मा, नवीन मुख्याध्यापक, सुभाष, सुखबीर सरपंच, आनन्द पाल राठी, उदयवीर गिल, भवीचन्द, सुनील कुमार, रघु वत्स, राजेन्द्र वत्स, तुहीराम, खुशवन्त, रविन्दर, माया शर्मा, निशा रानी अध्यापक व धर्मवीर नम्बरदार, तेजपाल यादव, चरण सिंह, होती लाल भगतजी ग्रामीण इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे।