Faridabad/Alive News: सेक्टर-75 की पाम रेजीडेंसी के लाेग पिछले तीन दिन से बिजली कटाैती से परेशान हैं। निवासियाें का कहना है कि प्रतिदिन 10 से 12 घंटे के कट लग रहे हैं। शिकायत के बाद भी बिल्डर सुनवाई नहीं कर रहा। बिजली निगम के अधिकारियों के पास जाने पर बिल्डर का मामला बता दिया जाता है, ऐसे में 280 परिवार हलकान हैं।
साेसायटी निवासियाें ने बताया कि तीन दिन से दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा हैं। बिल्डर ने बिजली की तार अंडरग्राउंड कराई है। मरम्मत नहीं हाेने के कारण तार जर्जर हाे गई हैं। जिसकी वजह से बार बार फाल्ट हाे रहा है। इसके अलावा बिजली निगम की ओर से भी अघाेषिक कट लग रहे हैं।
शिकायत करने पर बिल्डर सुनवाई नही कर रहा है और बिजली निगम की ओर से फाल्ट बताकर इतिश्री कर देता है। बाेर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में बिजली कटाैती के कारण बच्चाें की तैयारी भी प्रभावित हाे रही है।
सीढ़ियाें से आवागमन के दाैरान फूल रही सांसे लाेगाें ने बताया कि साेसायटी 19 मंजिला है। बिजली कटाैती के कारण लिफ्ट भी बंद पड़ी हैं। ऐसे में बच्चाें और बुजुर्गाे काे सबसे ज्यादा परेशानी हाे रही है। लगातार बिजली कटाैती के कारण पानी की सप्लाई भी प्रभावित हाे रही है। एनएचपीसी ग्रीन पावर और अनुश्री सहित अन्य साेसायटी के लाेग बिजली कटाैती से जूझ रहे हैैं। निवासियाें ने बिजली निगम के अधिकारियों और बिल्डर से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
क्या कहना है निवासियों का
अभी ठीक से गर्मियाें की शुरुआत भी नहीं हुई और बिजली की कटाैती परेशान करने लगी है। बिल्डर और बिजली निगम की लापरवाही का खामियाजा सैंकड़ाें लोग भुगत रहे है। बिजली नहीं आने के कारण पेयजल किल्लत भी उत्पन्न हाे गई है।
-किरन, स्थानीय निवासी।
क्या कहना है अधीक्षक अभियंता का
बिजली निगम की ओर से किसी भी सोसायटी में बिजली का कट नही है। निगम की ओर से सिर्फ मरम्मत के लिए सप्लाई रोकी जाती है और उसका शड्यूल जारी कर पहले ही लोगों को सूचित कर दिया जाता है।
-जितेंद्र ढुल्ल, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम।