April 21, 2025

क्राइम ब्रांच ने घर में चोरी करने वाले एक चोर को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : गॉधी कालोनी में रहने वाली एक महिला ने 27 मई 2024 को थाना एनआईटी फरीदाबाद में दी अपनी शिकायत में बताया कि घर पर ताला लगाकर काम पर गए थे, जब शाम को वापिस आये तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर मे समान बिखरा पड़ा था। सामान को चैक किया था तो करीब 15 हजार रुपये और एक सोने की चैन, बेसर सोना, दो सोने के बाली, सोने की नोजपिन, एक सोने की अगुंठी, दो सादा लोंग सोना, एक चाँदी की चैन, गले का सेट चांदी, 6 जोडी पायल, दो कमरबंद चाँदी , एक चाँदी का पेंडल, चाँदी के चार सिक्के व चांदी का हार चोरी होना पाया। जिसकी शिकायत पर थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने आरोपी उज्जवल निवासी काे यु.पी.के गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने चोरी का सामान खरीद कर बेच दिया था, आरोपी से 50हजार बरामद किये गये है। आरोपी को पुछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है