March 22, 2025

सरकार की चिराग याेजना में रूचि नही ले रहे निजी स्कूल, विद्यार्थियों काे पढ़ाने में सिर्फ छह ही स्कूल राजी

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद जिले में निजी स्कूलों की संख्या एक हजार के पार हो गई है और आर्थिक रूप से कमजाेर विद्यार्थियों काे पढ़ाने में सिर्फ छह ही राजी हैं। यह जानकारी शिक्षा विभाग के चिराग याेजना पोर्टल पर निजी स्कूलों के आवेदन से मिल रही है। इस सरकार की योजना में निजी स्कूल रूचि नही ले रहे।

फरीदाबाद जिले में चिराग याेजना के तहत आर्थिक रूप से कमजाेर बच्चाें काे पढ़ाने के लिए सिर्फ छह निजी स्कूलाें में दाखिले के लिए ड्रा निकाला जाएगा। 30 अप्रैल तक अभिभावकाें से आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

प्रदेश सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलाें में आर्थिक रूप मे कमजाेर बच्चाें काे दाखिला दिया जाता है। याेजना के तहत वह बच्चे पात्र हाेंगे, जिनके अभिभावकाें की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये या इससे कम है।

गत शैक्षणिक वर्ष में अपनी शिक्षा सरकारी स्कूलाें से प्राप्त या पास करने वालाें काे ही दाखिला दिया जाएगा। छात्र अपने खंड के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलाें में उपलब्ध सीटाें पर दाखिले ले सकते हैं। खंड में एक से अधिक स्कूलाें में दाखिला के लिए छूट दी गई हैं। याेजना के तहत निजी स्कूलाें में विद्यार्थियों काे निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। जिन स्कूलाें में सीट से अधिक आवेदन आएंगे, वहां एक से पांच अप्रैल के बीच ड्रा निकाला जाएगा। आवेदनाें पर एक से 15 अप्रैल तक दाखिले की प्रक्रिया हाेगी। ड्रा के बाद मुख्य सूची में सफल छात्राें के निर्धारित तिथि तक दाखिला न लेने पर उनकी रिक्त सीटाें पर प्रतीक्षा सूची के छात्राें काे 16 से 30 अप्रैल तक दाखिला दिया जाएगा।

क्या कहना है जिला शिक्षा अधिकारी का
जिले के छह निजी स्कूलाें ने चिराग याेजना के तहत आर्थिक रुप से कमजाेर विद्यार्थियों काे दाखिला देने के लिए रुचि दिखाई है। अभिभावक आनलाइन आवेदन कर रहे है। निदेशालय के आदेशानुसार स्कूलाें में दाखिलाें हाेेगे। आवश्यकता पड़ी ताे ड्रा निकाला जाएगा।
अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद।