March 20, 2025

लाल डोरा सर्टिफिकेट वितरण: 65 मकान मालिकों को मिला अपनी संपत्ति का स्वामित्व

Faridabad/Alive News: नगर निगम द्वारा हरियाणा सरकार की स्वामित्व योजना लाल डोरा में रहने वाले मकान मालिकों को उनका स्वामित्व दिलाने में महत्वपूर्ण जनहित योजना है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा सेल्फ सर्टिफ़िकेशन और सर्टिफिकेट वितरण का कार्य चला हुआ है और साथ साथ घर घर जाकर लाल डोरा की संपत्ति सर्टिफिकेट बनने के बाद वितरण का कार्य भी निगम ने शुरू कर दिया है।

जिसके अंतर्गत आज 65 सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस दिशा में कार्य करते हुए एनआईटी जोन की जोनल कर अधिकारी सुमन रत्रा ने निगम सभागार में लाल डोरा मकान मालिकों को उनके सर्टिफिकेट वितरित किए हैं । लाल डोरा सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब वह तहसील से 1रुपए में अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करा सकेंगे और अपनी जमीन के सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार भी हकदार बन सकेगे।

नगर निगम के सभागार में एनआईटी जॉन की जोनल कर अधिकारी सुमन रत्रा ने ये सर्टिफिकेट वितरित किए।
बड़खल गांव से आए लोगों को लाल डोरा सर्टिफिकेट वितरित किए इसके साथ-साथ गांव अनखीर और बड़खल में चौपाल पर पहुंचकर यहां के निवासियों को उनके लाल डोरा में संपत्ति का सर्टिफिकेट दिया यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।
लाल डोरा वह प्रमाण पत्र है जो प्रमाणित करता है कि गांव के “आबादी” क्षेत्र में जमीन का एक टुकड़ा या अन्य संपत्ति किसी विशेष व्यक्ति के स्वामित्व में है।स्वामित्व योजना का लाभ पाकर स्थानीय निवासियों में काफ़ी खुशी है ।