Faridabad/Alive News: ग्रटेर फरीदबाद सेक्टर-85 पार्क एलीट ब्लॉक-ए व ब्लॉक-के में 36 घंटे से पेयजल सप्लाई नही होने से 300 से अधिक परिवार बीपीटी बिल्डर और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के बीच फंस कर रह गए हैं। यहां शनिवार सुबह पांच बजे से पेयजल सप्लाई प्रभावित हैं। ऐसे में लाेगाें काे पेयजल को लेकर परेशानी झेलनी पड़ रही है। बीपीटी बिल्डर मेनेजमेंट और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को बार- बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हाे पा रही है। इस कारण लाेगाें काे पेयजल की परेशानी हाे रही है।
पार्क एलीट ब्लॉक-ए और ब्लॉक-के आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रफुल्ल ने बताया कि अभी ताे गर्मी शुरु भी नहीं हुई है। यहां पेयजल किल्लत सताने लगी है। ब्लॉक -ए में एफएमडीए द्वारा पानी की आपूर्ति के अलावा बिल्डर अपनी निर्माणाधीन साइटस पर माेटर के जरिये पानी पहुंचाता है। इससे पानी का प्रवाह कम हाे जाती है और माेटर से पानी टंकियाें तक नहीं पहुंच पा रहा है।
लोगों का यह भी आराेप है कि बिल्डर ने सभी ब्लॉक के लिए स्थाई कनेक्शन नही लिया है। जिससे गर्मियाें के दिनाें में लोगाें काे परेशानी हाेती है। शनिवार सुबह से रविवार शाम तक केवल दाे टैंकर भिजवाए गए हैं। ऐसे में 300 परिवार में सिर्फ दाे टैंकर से क्या हाेगा।
लाेगाें का कहना है कि बिल्डर मेनेजमेंट और एफएमडीए के अधिकारियों को समस्या बताते है। लेकिन समाधान नही है। दाेनाें की अनदेखी के चलते निवासी बीच में फंस चुके हैं। इस संबंध में जब बीपीटी बिल्डर से सम्पर्क किया गया तो देर रात तक काेई जवाब नही आया।
क्या कहना है अधिकारी का
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से पानी की सप्लाई प्रभावित नहीं है। प्राधिकरण की ओर से नियमित ए ब्लाक में पेय़जल सप्लाई की जा रही है। फिर भी एक बार कर्मचारियाें काे माैके पर भेजकर जांच कराएंगे।
- जितेंद्र सिहं, एसडीओ, एफएमडीए।