March 17, 2025

घर में शराब पीने से मना किया तो आरोपी ने घर में पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, आराेपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : घर में बैठकर शराब पीने से मना किय़ा ताे आराेपी ने घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। नवीन नगर पुलिस चौकी ने आराेपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस चौकी नवीन नगर में अंकित निवासी विनय नगर फरीदाबाद ने एक शिकायत दी। जिसमें बताया कि 14 मार्च को सुरेंद्र, जो पिछले करीब 10 साल से उनके घर आता जाता है। सुबह उनके घर आया और होली के त्योहार पर उसने शराब पीने को कहा, जिसको घर पर शराब पीने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर सुरेंद्र ने शिकायतकर्ता के घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिसमें उसका घर का सामान जल गया। अंकित की शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका शिकायकर्ता के घर करीब करीब 10 साल से आना जाना है. 7 मार्च को शिकायतकर्ता अंकित की बहन की शादी थी, शादी के दौरान उसकी अंकित के साथ कहा सुनी हो गई थी. इसी बात की रंजिश रखते हुए उसने होली के दिन अंकित के घर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।