March 17, 2025

घर में आने से मना किया तो पड़ोसी किरायेदार युवक ने फैजान की कर दी हत्या

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने किशोर फैजान काे अरावली की पहाड़ी में ले जाकर हत्या करने के मामले में आरोपी फारुक को गिरफ्तार किया है।

इमरान निवासी ने बड़खल पुलिस चौकी अनखीर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका बेटा फैजान 14 मार्च को जुम्मे की नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर आया था और उसके बाद घर नहीं पहुंचा, जिसकी उन्होंने अपने स्तर पर तलाश शुरू की, 15 मार्च को सुबह उसके बेटे फैजान की लाश गांव बड़खल की पहाड़ी में पड़ी मिली। जिस शिकायत पर थाना सूरजकुंड में हत्या की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर अनुसंधान आरंभ किया गया।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह फैजान के मकान के पास ही किराए पर रहता था, वह फैजान के घर आता जाता रहता था, फैजान उसको घर पर ना आने के लिए बोलता था, इसी बात को लेकर फैजान व उसका झगड़ा था, 14 मार्च को वह फैजान को अपने साथ बडखल गांव की पहाड़ी में ले गया, जहां पर उसने तेजधार हथियार घोंपकर, चोट मारकर फैजान की हत्या कर दी और मौके से भाग गया। फारूक यहां गांव बड़खल में एक वर्कशॉप में वेल्डिंग का काम करता था। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर घटना बारे पूछताछ की जाएगी।