Faridabad/Alive News : 11 मार्च को सुबह पुलिस चौकी मांगर में सूचना प्राप्त हुई।कि एक बच्चे की लाश फरीदाबाद गुरुग्राम रोड नजदीक पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पड़ी है जिस पर पुलिस व सीन ऑफ क्राइम मौके पर पहुंची। और पुलिस ने लाश काे आवश्यक कार्यवाही करके पाेस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा
मामले के संबंध में 11 मार्च को महेंद्र निवासी इंद्रा एनक्लेव ने पुलिस चौकी सेक्टर 21D में दी अपनी शिकायत में बताया। कि उसका लड़का विनय उम्र 9 साल 10 मार्च को सुबह घर से खेलने के लिए बाहर गया था, जो वापिस नहीं आया जिसकी वे अपने स्तर पर तलाश करते रहे, उनके पास 11 मार्च को सुबह एक फोन प्राप्त हुआ कि लड़का उसके पास हैं 5 लाख रुपए का इंतजाम कर लो, अगर पुलिस को सूचना दी तो लड़के की डेड बॉडी मिलेगी, किसी ने उसके लड़के विनय का फिरौती के लिए अपहरण कर चोट मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस शिकायत पर थाना एनआईटी में अपहरण व हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया
क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने अजीत सिंह निवासी एसजीएम नगर व सहदाब निवासी सेक्टर 48एसजीएम नगर फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी सहदाब ने पूछताछ में बताय़ा कि वह मुख्य आरोपी अजीत का दोस्त है। उससे आरोपी अजीत ने बच्चे की लाश को ठिकाने लगाने के लिए स्कूटी मांगी थी, जिसपर उसने अजीत को अपनी स्कूटी दी थी। अजीत बच्चे की लाश को स्कूटी पर रखकर फरीदाबाद गुड़गांव सड़क पर डाल आया था। इसके बाद अजीत के कहने पर उसने विनय के परिवार वालो को 5,00,000रु फिरौती देने के लिए फोन किया, आरोपी अजीत ने ही उसको अपना फोन व विनय के परिवार वालों का नम्बर दिया था। जिस पर उसने फिरौती के लिए फोन किया था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह अजीत कर्जदार थे। जिसके लिए उन्होने अपहरण कर फिरौती मांगने का प्लान बनाया था।
दोनों आरोपियो को अदालत मे पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जिन से पूछताछ कर वारदात में प्रयोग स्कूटी व फोन बरामद किया जाएगा।