Faridabad/Alive News : दीपक कुमार निवासी डबुआ कॉलोनी की शिकायत पर थाना एसजीएम नगर में लूट की धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत किया गया जिस में शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सेक्टर- 39 गुरूग्राम की प्राईवेट कम्पनी में नौकरी करता है, 05 मार्च को कम्पनी से छुट्टी होनें के बाद सुबह करीब 4.15 AM पर सिकन्दरपुर गुरूग्राम लेबर चौक पहुँचा और वहाँ से एक सफेद रगं की वैगनार गाड़ी में फरीदाबाद आनें के लिए बैठ गया। गाडी में चालक के साथ 2 आदमी और बैठे थे। टोल प्लाजा पार करने के बाद चालक ने गाड़ी रोकी और आगे बैठा युवक पीछे वाली सीट पर बैठ गया।
जिन्होने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा सड़क पर गाड़ी में इधर उधर घुमाते रहे। उन्होनें शिकायतकर्ता का मोबाईल फोन छीन लिया और शिकायतकर्ता के खाते से किसी दुसरे के खाते में युपीआई के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर कर लिये तथा उसका पर्स भी लिया। क्रेडिट कार्ड से भी पैसे ट्रांसफर कर लिये, सोने का लॉकेट व घडी को भी छीन लिया और शिकायतकर्ता को केन्द्रिय विध्यालय एसजीएम नगर फरीदाबाद में फैक कर भाग गए। क्राइम ब्रांच ने आरोपी जितेन्द्र निवासी मलेरना रोड आदर्श नगर एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रुप से कोसी मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि 04 मार्च को उसने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर रेलवे रोड़ बल्लबगढ से कोसी कलॉं मथुरा के लिए एक टैक्सी बुक कराई और अपने साथियो के साथ मिलकर कोसी के लिए रवाना हो गए। रास्ते में आरोपियों ने पलवल फ्लाईऑवर से पहले गाड़ी को बाहाने से रुकवाया और फिर ड्राइवर से फोन व अन्य सामन छीन लिया तथा टैक्सी चालक के हाथ पैर बांध कर फैक दिया और गांडी को लूट कर ले गए। जांच से ज्ञात हुआ कि इस वारदात के संबंध में पलवल में मामला पंजीकृत है।
आरोपी को पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।