Faridabad/Alive News: आज के तकनीकी युग में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किये जा रहे है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद से सामने आया है। ठगों ने शेयर मार्किट में निवेश कराकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने भरतपुर से गिरफ्तार किया है।
साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-30 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा जो शेयर मार्किट से पैसे कमाने के संबंध में था। शिकायतकर्ता ने लिंक पर क्लिक किया तो उसको Avendus Stock Market Outlook-B303 नाम से व्हाट्सएप पर ज्वॉइन कर दिया। ग्रुप में शेयर मार्किट में पैसे निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने की चैट आती थी, ग्रुप में लिंक भेजा गया जिस पर शिकायतकर्ता ने लिंक को क्लिक कर ऐप डाउनलोड कर ली, जिसके माध्यम से ठगों ने शिकायतकर्ता के साथ 8,97 हजार की धोखाधड़ी की। इस शिकायत पर साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी रजत सिंह निवासी गांव हतैनी जिला भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है। जिसको भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है।आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह ठगों को खाता उपलब्ध कराने का काम करता है, उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सुनील मित्तल खाताधारक का खाता खुलवाया और उसके खाते में अपने मोबाइल नंबर दे दिए और फिर यह खाता आगे ठगों को दे दिया।
पुलिस को जांच में पाया गया कि इस खाते में ठगी के 3.25 लाख रुपए आए थे। जब खाताधारक सुनील मित्तल को पता चला कि उसके खाते का दुरुपयोग किया जा रहा है तो उसने साइबर थाना मथुरा उत्तर प्रदेश में अभियोग दर्ज करा दिया। खाताधारक सुनिल मित्तल ने बताया कि आरोपी ने उसे यह कहकर खाता लिया था कि इस खाते में यूट्यूब व इन्स्टाग्राम से होने वाली कमाई के पैसे आएंगे। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।