Faridabad/Alive News: सराय ख्वाजा के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा विभाग के निर्देश से वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।वाद विवाद प्रतियोगिता की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने की।
वाद विवाद प्रतियोगिता हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा फूड, हेल्थ और हाइजीन, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट, रिसोर्स मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग, मैथेमेटिकल मॉडलिंग एंड कंप्यूटेशनल लर्निंग, स्पेस एक्प्लोरेशन एंड एस्ट्रोनॉमी, क्लाइमेट चेंज एंड एनवायरनमेंटल साइंस और बायोडायवर्सिटी एंड कंजर्वेशन विषयों पर करवाई गई।
सभी विषयों पर वाद विवाद प्रतियोगिता में ओवर ऑल प्रथम और द्वितीय स्थान पर आए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग विषय पर श्याम और राहुल कुमार को प्रथम एवं रिया सोनी और वीना को वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर द्वितीय स्थान पर रहे।
प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्राध्यापिका सुशीला बेनीवाल, शिखा और ज्योति तथा अध्यापक अजय गर्ग, अंकित और रोहित को विशेष सहयोग देने पर आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को वाद विवाद, निबंध लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं के लिए निरंतर अभ्यास करने का परामर्श दिया।
उन्होंने कहा कि नौवीं और ग्यारहवीं को वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं इसलिए आप सभी वाद विवाद, भाषण, निबंध, स्किट, नुक्कड़ नाटक आदि की बहुत अच्छे से तैयारी कर सकते हो।
प्राचार्य मनचंदा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि आप सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। आप नियमित रूप से अभ्यास करें निश्चित ही आप अपने लक्ष्य में सफल होंगे।
इस अवसर पर प्राध्यापक निखिल, दिनेश, धर्मेंद्र, अजय गर्ग, राहुल रोहिल्ला सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।