March 4, 2025

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा

Faridabad/Alive News: महिला समिति सदभावना पार्क व आरडब्लूए सेक्टर 9 के तत्वाधान में सोमवार से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया। कथा का शुभारंभ 131 सुहागिन महिलाओं की कलश यात्रा निकालकर किया गया।

इस अवसर पर कथा व्यास श्रीराम जी महाराज ने श्रीमद भागवत कथा की महत्ता व महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि कलयुग में भागवत कथा का आयोजन करने व इसके श्रवण से जीवन सफल होता है और सब कष्ट दूर होते हैं।

कलश यात्रा में मधु गुप्ता, रणबीर चौधरी, अशोक शर्मा, निम्मी अग्रवाल, राजबाला सिंघला, सतवीर शर्मा, संजीव शर्मा, रश्मि, योगिता, रीता, शशि, प्रतिमा गर्ग, रमा सरना, राज गर्ग नीतू सहित कई समाजसेवी व धर्म प्रेमियों ने भाग लेकर सहयोग प्रदान किया।

कथा संयोजक मधु गुप्ता ने कहा है कि भागवत कथा 9 मार्च तक सेक्टर-9 स्थित सदभावना पार्क में दोपहर 3 से 6 बजे जारी रहेगी। 10 मार्च को हवन व भंडारा होगा।