Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सेक्टर 3 HBC बल्लभगढ़ में शाम के समय एक महिला व उसकी बेटी को उसके घर में गोली मार दी गई थी, जिसकी सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम ने मात्र एक घंटे के अंदर IMT मच्छगर गांव क्षेत्र से आरोपी विकास को काबू कर लिया था।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विकास को पिस्टल उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें वरुण कुमार व शंकर मंडल का नाम शामिल है। आरोपी वरुण कुमार निवासी डंगराचक पुरिषोतम जिला मुंगेंर बिहार व शंकर मंडल निवासी गांव सहोबाग जमालपुर बिहार हाल सेक्टर-3 फरीदाबाद का रहने वाला है।