February 22, 2025

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 28.49 लाख रुपए की धोखाधडी

Faridabad/Alive News थाना साइबर सेन्ट्रल ने शेयर मार्किट में पैसे निवेश कर मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सेक्टर-37 में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर फ्रॉड होने के मामले में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसके पास 20 फरवरी 2024 को किसी अन्जान नम्बर के माध्यम से एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड दिया। 29 फरवरी को पहली बार शेयर खरीदने व बेचने की बाते होने लगी। जिन से प्रभावित होकर शिकायत करता ने 04 मार्च से पैसे इंवेस्ट करने शुरु कर दिए।

जिसमें शिकायतकर्ता ने अपने खाते से 27.99 लाख रुपए व अपनी पत्नी के खाते से 50 हजार रुपए निवेश किए। जिसकी शिकायत साइबर थाना सेन्ट्रल में की। जिसका मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस ने आरोपी आफताब वासी संकिलत नगर सरखेज रोड जुहापुरा अहमदाबाद गुजरात को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है।