Faridabad/Alive News: सामाजिक समरसता मंच द्वारा संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत किशोरी ने गुरु के भजनों से की। इसके बाद प्रांत टोली की सदस्य बहन रेनू आर्य ने शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक प्रसंगों के माध्यम से संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। जिला संघचालक माननीय डॉ.चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित छह प्रमुख गतिविधियों के उद्देश्यों को संक्षेप में बताया।
जिला संयोजक देव कुमार जी ने मंच संचालन करते हुए सामाजिक समरसता के महत्व और उद्देश्य पर विचार साझा किए। कार्यक्रम के प्रबंधन की ज़िम्मेदारी जिला सह-संयोजक अजय और जिला टोली के सदस्य हिम्मत नेमी ने निभाई।इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं एवं बच्चे ,सामाजिक समरसता महिला जिला संयोजक बहन शशि, सह नगर संघचालक सुरेश व रविदास मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत लगभग 750 लोगों को भोजन प्रसाद कराया गया।