February 22, 2025

‘सुनो नहरों की पुकार’ मिशन ने जल संरक्षण के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: सराय ख्वाजा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को सुनो नहरों की पुकार मिशन के द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह में जल स्वच्छता व संरक्षण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को पेयजलापूर्ति का एकमात्र स्त्रोत नहरो को अंधविश्वास के नाम पर प्रदूषित न करने के लिए और जल की बर्बादी रोकने के लिए जागरूक किया गया। यह जानकारी साझा करते राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुनो नहरों की पुकार मिशन के संरक्षक दीपक छारा का प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दीपक छारा ने कहा कि पेयजल के स्रोत कुए, तालाब, जोहड़ व बावड़ी धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं। अब अधिकतर आबादी पेयजल के लिए नहरों पर आश्रित है, लेकिन कुछ लोग अंधविश्वास के कारण नहरों के बहते हुए पानी में प्लास्टिक, तस्वीरे, मूर्तियां, नारियल, अनाज, फल, फूल सहित विभिन्न तरह के सामान डाल देते हैं, जिससे पानी दूषित हो रहा है। अगर इसी तरह से हम जल को दूषित कर बर्बाद करते रहे तो आने वाली पीढिय़ों को पीने के लिए पानी नही मिलेगा। इसके अलावा जिस तरह पानी को प्रदूषित किया जा रहा है उससे आमजन को बहुत सी जल जनित बीमारियों ने घेर लिया है। माइक्रो प्लास्टिक भी मानव शरीर में मिलने लगा है। जल की स्वच्छता व संरक्षण के लिए हमें प्रशासन व सरकार के साथ मिलकर प्रयास करने होंगे।

दीपक छारा ने बच्चों को जल स्रोतों विशेष कर नहरों, नदियों में कुछ भी सामान न डालने की शपथ दिलवाई और जल बचाने का आह्वïान किया। प्राचार्य रविंद्र मनचंदा ने विद्यार्थियों की तरफ से आश्वस्त किया कि वे जल की बर्बादी रोकेंगे और उसे प्रदूषण रहित रखने के लिए समाज में आमजन को भी जागरूक करेंगे, ताकि आने वाली पीढिय़ों को गंभीर जल संकट से बचाया जा सके। मंच संचालन प्राध्यापक दीपांजलि ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ राजकुमार, देवेंद्र, रविंद्र, सुरेंद्र, जितेंद्र, बुध सिंह, दिनेश, श्रीपाल, संजीव, पवन, परवीन, सुनील, सरिता, आरती, सविता, अन्नू, सुनीता, अर्चना, दुर्गेश, सोनिया, मोनिका, दीपांजलि, रजनी, मोनिका, ज्योति, पायल, नम्रता, राकेश सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।