Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार रखने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसाप गिरफ्तार आरोपियों का नाम कपिल कश्यप व मोहम्मद अजीज है। आरोपी कपिल कश्यप निवासी मगोलपुरी, दिल्ली को भुपानी मोड़, फरीदाबाद से व अपराध शाखा बॉर्डर टीम ने आरोपी मोहम्मद अजीज निवासी राजीव कॉलोनी को मथुरा रोड़ फरीदाबाद से काबू करके आरोपियों से देसी कट्टा बरामद किए गये है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि कपिल देसी कट्टा 4000/-रू में कश्मीरी गेट, दिल्ली से लेकर आया था और अजीज देशी कट्टा 3500/-रू में मथुरा से किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आया था तथा आरोपी अजीज पर पहले भी चोरी तथा अवैध हथियार रखने के मामले फरीदाबाद में दर्ज है । आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।