Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने गाड़ी से सामान चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर बल्लबगढ में 19 जनवरी को कार्यालय महाप्रबंधन, हरियाणा राज्य परिवहन बल्लबगढ़ द्वारा दी गई शिकायत में बताया कि R.T.A. फरीदाबाद ने एक गाडी को बंद करके बस स्टैंड बल्लबगढ के वर्कशाप पर बनाए गए यार्ड में गाडी को खडा किया था। जहां से किसी अंजान व्यक्ति द्वारा गाडी की बैटरी, पानी का मीटर, टूल बॉक्स का सामान तथा मोटर की तार चोरी होने की शिकायत दी थी। जिसके संबंध में पुलिस थाना शहर बल्लबगढ में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 फरवरी को आरोपी शिवा वासी नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुछताछ में बताया कि उसने बस स्टैंड बल्लबगढ़ के यार्ड से एक गाड़ी से सामान चोरी किया था और उस समान को चलते-फिरते कबाड़ी को पांच हजार रूपए में बेच दिया था, आरोपी से दो हजार रुपए बरामद किए गए है। जिसको पुछताछ के बाद जेल भेजा गया।