Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में चल रहे 38 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा सरकार की ओर से बतौर मेजबान राजहंस पर्यटन केंद्र में दोपहर भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनेक गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की, जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्रियों, विधायकों और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण ने सांझा प्रीतिभोज लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन केंद्र में रखे गए भोज के दौरान स्वयं उपस्थित विशिष्ट जनों के पास जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा। दोपहर भोज कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में घाना, मध्यप्रदेश, रशिया, इथोपिया, असम और कजाकिस्तान के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम, राज्य सभा सांसद श्री सुभाष बराला, विधायक श्री मूलचंद शर्मा, श्री धनेश अधलखा, कपूर वाल्मीकि सहित हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती कला रामचंद्रन, मंडल आयुक्त संजय जून, एमसीएफ आयुक्त ए मोना श्रीनिवास, डीसी विक्रम सिंह, पर्यटन निगम के निदेशक डा.शालिन, एमडी सुनील कुमार, जीएम आशुतोष राजन व अन्य अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर अपने समर्थन की मोहर लगाते हुए ऐतिहासिक जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि इससे अब दिल्ली के विकास का रास्ता खुल गया है और दिल्ली की जनता अब खुश है।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में लागू की गई सभी योजनाओं का लाभ अब दिल्ली वासियों को प्रभावी रूप से मिलेगा, जिनसे वे कई सालों से वंचित रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमेशा लोगों को बरगलाने का काम किया है और झूठ बोलने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप पार्टी की झूठ को पहचानते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर विश्वास जताया है।