February 11, 2025

अवैध हथियार बनाने वाले दो काबू, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने अवैध हथियार बनाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम अनुज है और वह संजय कॉलोनी का निवासी है। वहीं दूसरे आरोपी का नाम सौरभ है। वह भी संजय कॉलोनी का निवासी है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने आरोपी के कब्जे से देसी पिस्तौल -4, देसी पिस्टल -3, पिस्टल स्लाईड तैयार -14, पिस्टल स्लाईड अधूरी -13, स्लाईड पिस्टल मैटेरियल -12, ग्रिप पिस्टल मैटेरियल -11,तैयार सुधा ग्रिप पिस्टल—2, कटर ब्लेड -3,बैरल सैम्पल -1,बीट -20, ग्राइंडर मशीन -1, कटर मशीन -1, वैल्डिंग मशीन -1, लोहा रेती-3, लोहा चाबी -6, लोहा प्लाश-1, खराद मशीन -2, ड्रिल मशीन -1 बरामद किए।

आरोपी अनुज ने पूछताछ में बताया कि वह खराद की मशीन पर काम करता था, वर्कशॉप संचालक शशि निवासी मुंगेर बिहार ने उसको इस वर्कशॉप पर काम करने के लिए कहा, वह पिछले एक महीने से इस वर्कशॉप में काम कर रहा था, इस वर्कशॉप में अवैध हथियार बनाए जाते थे, वह एक पीस बनाने के दो हजार रुपए लेता था।

आरोपी सौरभ ने बताया कि वह वर्कशॉप संचालक शशि को पिछले 10-12 साल से जानता है, पिछले एक माह से शशि की इस वर्कशॉप में काम कर रहा था तथा दो हजार रुपए प्रत्येक पीस के लेता था। दोनों आरोपियों को मामले में अधिक जानकारी व वर्कशॉप संचालक की गिरफ्तारी के लिए 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।