February 11, 2025

मॉडर्न के.डी स्कूल में मनाया गया 31वां वार्षिकोत्सव

Faridabad/Alive News: हर अभिभावक चाहता है कि उसका बच्चा इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस और सरकारी अधिकारी बने। यह अभिभावकों को अपने बच्चों पर थोपना नहीं चाहिए। जिस क्षेत्र में बच्चे की रुचि होती है उसे उसी में करियर बनाने देना चाहिए। यह बात नगला रोड के मॉडर्न के.डी. हाई स्कूल में होडल के विधायक हरिंदर सिंह ने स्कूल के 31 वें वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने पर कही। उन्होंने मॉडर्न के.डी. स्कूल प्रबंधन को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर शुभकामनाएं दी और स्कूल की उन्नति के लिए कामना की।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम पूर्व डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, पूर्व पार्षद महेंद्र भड़ाना, बीजेपी नेता सुरेंद्र भड़ाना, डॉ कवर सिंह, रिटायर जमन गोठवाल, ग्राम पंचायत विभाग से एसडीओ, बच्चू सिंह राणा, समाजसेवी संतोष यादव, सोभित आजाद, अरुण सिंह, शिक्षाविद विनीत गेरा, भूपेंद्र श्योराण सहित गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्कूल के चेयरमैन और डायरेक्टर ने साल उढ़ाकर समारोह में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में बच्चों ने हरियाणवी, सांस्कृतिक, धार्मिक और देशभक्ति के गाने पर अपनी प्रस्तुति दी।

स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक तंवर ने सभी अतिथियों के आगमन पर आभार व्यक्त किया।

स्कूल के चेयरमैन त्रिलोक चंद तंवर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दादा दादी का सम्मान करना है।