February 9, 2025

नीलम चौक पर सड़क निर्माण को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Faridabad/Alive News: नीलम चौक पर सड़क निर्माण कार्य के चलते यातायात पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यातायात मार्ग में परिवर्तन की जानकारी दी गई है। इस एडवाइजरी के अनुसार, अजरौंदा से नीलम चौक की ओर आने वाले मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जो 9 फरवरी को 10 बजे से 3 बजे तक प्रभावी रहेगा। यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस एडवाइजरी का पालन करें और अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें।

अजरौंदा से नीलम चौक जाने वाले वाहन चालक कृपया परिवर्तित मार्ग का ध्यान रखें। अजरौंदा से बीके जाने वाले वाहन चालक बाटा फ्लाईओवर या ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास का उपयोग कर सकते हैं। निर्माण कार्य के दौरान असुविधा के लिए खेद है। कृपया वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें। यातायात पुलिस द्वारा निर्देशित संकेतों का पालन करें।