Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी दयालबाग ने घर से लापता 14 वर्षीय लडकी को दिल्ली से तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिक लडकी के परिजनों ने पुलिस चौकी में एक लिखित शिकायत दी। जिसमें बताया की उनकी लडकी 05 जनवरी को घर से बिना बताया कही निकल गई है। जिसके संबंध में थाना सुरजकण्ड में मामला दर्ज किया गया। मामले में पुलिस चौकी टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता व अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से लडकी का दिल्ली में होने का पता लगा। जहां से लडकी को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। जिसके बाद लडकी के लीगल एड के ब्यान कराए गए। जिसके बाद लडकी को परिजनों के हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।