Faridabad/Alive News: अग्रवाल पीजी कालेज, बल्लभगढ़ के पूर्व प्राचार्य डा. कृष्ण कांत ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के कुलसचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है। उनकी नियुक्ति हरियाणा के राज्यपाल और एमडीयू के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने की है। इस अवसर पर डा. कृष्ण कांत की धर्मपत्नी सरस्वती महिला महाविद्यालय, पलवल की एसोसिएट प्रोफेसर डा. लक्ष्मी गुप्ता तथा मारकंडा नेशनल कालेज, शाहबाद मारकंडा के प्राचार्य डा. अशोक कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहें।
डा. कृष्ण कांत की बतौर कुलसचिव नियुक्ति हरियाणा के राज्यपाल तथा एमडीयू के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने की है। इस संबंध में अधिकारिक अधिसूचना गत दिवस हरियाणा राज भवन से जारी हुई थी।डा. कृष्ण कांत ने, जो कि अग्रवाल पीजी कालेज, बल्लभगढ़ के पूर्व प्राचार्य हैं, आज कुलसचिव का कार्यभार संभालने के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री का विशेष आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के विकास में अपना योगदान देने की संकल्पबद्धता व्यक्त की।
एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नवनियुक्त कुलसचिव डा. कृष्ण कांत का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा कुलसचिव कार्यालय में कुलसचिव पद का कार्यभार ग्रहण करवाया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने डा. कृष्ण कांत का स्वागत करते हुए कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि डा. कृष्ण कांत विश्वविद्यालय हित में अपने प्रशासनिक अनुभव का इस्तेमाल करेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर निवर्तमान कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा की बतौर रजिस्ट्रार अतुलनीय सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रो. तनेजा ने एमडीयू विकास यात्रा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
विश्वविद्यालय की डीन, सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, निदेशक यूआईईटी प्रो. युद्धवीर सिंह, मडूटा प्रधान डा. विकास सिवाच, निदेशक यूसीसी डा. जी.पी. सरोहा, विभागाध्यक्ष- प्रो. हरीश कुमार, प्रो. कुलताज व प्रो. देवेन्द्र सिंह, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. राजेश मलिक, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, पीआरओ पंकज नैन, कुलपति कार्यालय के अधीक्षक खैराती लाल समेत प्राध्यापकों, गैर शिक्षक कर्मियों, कुलसचिव कार्यालय स्टाफ सदस्यों ने डा. कृष्ण कांत का स्वागत किया। एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ प्रधान डा. अनिल मल्होत्रा समेत अन्य पदाधिकारियों एवं गैर शिक्षक कर्मियों ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर डा. कृष्ण कांत का कुलसचिव बनने पर हार्दिक स्वागत किया।