Faridabad/Alive News: सूरजकुंड में आयोजित होने वाले 38वें शिल्प 2025 मेले के लिए फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक प्रबंध कर लिए हैं। मेले में 1600 से अधिक पुलिसकर्मचारी तैनात रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभिषेक जोरवाला पुलिस उपायुक्त मुख्यालय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेले को 6 पुलिस जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन का सुपरविजन एक ACP और DSP स्तर के अधिकारी का होगा।
मेले में VVIP गेट सहित कुल 5 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं और सुरक्षा के मध्य नजर DFMD लगाए गए हैं। मेला परिसर में 10 मचान लगाई गई हैं जहां पर पुलिसकर्मचारी दूरबीन के साथ निगरानी रखेंगे। इसके साथ ही मेला परिसर के विभिन्न जोन में 10 पिकेट लगाई गई हैं जहां पर प्रत्येक पिकेट पर कमांडो कर्मचारी असला व वॉकी टॉकी सेट सहित नियुक्त रहेगें।
मेले में 600 के करीब उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरों के माध्यम से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर सुरक्षा की दृष्टी से बारीकी से नजर रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर अपराध शाखा व महिला पुलिसकर्मियों को सिविल पारचात में तैनात किया गया है। एंटी डिस्पोजल टीम व डॉग स्कॉड टीम की भी ड्यूटियां 24 घंटे के लिए लगाई गई हैं।
मेला की सुरक्षा में चारदिवारी के साथ 3 शिफ्ट में 6 नाके लगाए गए हैं साथ ही बाहरी सुरक्षा व यातायात प्रबंधन के लिए अलग से 10 नाके तथा 8 बैरिकेट प्वॉईट पर सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए हैं। मेला परिसर में ड्रोन के माध्यम से भी मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। मेले में आगुंतकों की सुविधा के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रुम बनाया गया है जहां पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की पुलिस मदद व आपात स्थिति में संपर्क करके पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकता है।