February 3, 2025

अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शिवम निवासी संजय कॉलोनी, सेक्टर -23, फरीदाबाद को सिकरोना- फतेहपूर रोड से काबू किया है। आरोपी से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना धौज, फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा व कारतूस को जेवर, उ.प्र. से किसी अंजान व्यक्ति से चार हजार रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।