February 4, 2025

ग्रामवासियों को कैंप के माध्यम से मिल रहा है लाभ : एडीसी

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद जिला प्रशासन ने आज ग्राम छायंसा और झुग्गी-छायंसा, ब्लॉक बल्लभगढ़ में ग्रामीणों की शिकायतों के निवारण के लिए कैंप का आयोजन किया। जिसमें ग्रामवासियों बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस कैंप का उद्देश्य विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं और वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित शिकायतों का समाधान करना है।  यह जानकारी एडीसी साहिल गुप्ता ने दी।

एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि जिला फरीदाबाद में 4 फरवरी को सूबह 09.00 बजे से ग्राम-छायंसा एवं झुग्गी-छायंसा, ब्लॉक बल्लभगढ़ में ग्रामीणों की शिकायतों के निवारण के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। एडीसी ने प्रशासन के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी इस कैंप को सफल बनाने के लिए कार्य करें जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीणों को इस कैंप का लाभ मिलना सुनिश्चित हो पाए।

एडीसी ने ग्राम वासियों से अपील की कि उनकी शिकायतों के निवारण के लिए लगाए जा रहे कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।