Faridabad/Alive News: एसजीएम नगर स्थित ब्लू बर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सीनियर विद्यार्थियों के लिए एक भव्य फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने स्कूल जीवन के यादगार पलों को सभी के साथ साझा किया और अपने स्कूल में बीते समय को संजोने का प्रयास किया।
समारोह की शुरूआत ब्लू बर्ड स्कूल की संस्थापक सुमन दत्ता के द्वारा रिबन काटकर की गई, जिसमें संस्थापक सुमन दत्ता के अतिरिक्त प्रधानाचार्या नलिनी मोहन, विपला बाली, ध्रुव दत्ता, किम्मी दत्ता, वरिष्ठ अध्यापिका पुष्पा देवी और अन्य वरिष्ठ अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित थे। रिबन काटने के बाद सभी 12वीं के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्या व अतिथियों के दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद संस्थापक सुमन दत्ता और प्रधानाचार्या नलिनी मोहन ने अपने प्रेरणादायक भाषण से विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें कठिन परिश्रम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कक्षा 11वीं के छात्र व छात्राओं ने नृत्य, संगीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिससे समारोह में एक खुशनुमा माहौल बना। इसी के साथ कक्षा 12वीं की छात्राओं द्वारा दी गई संगीत व डांस की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस समारोह में ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने 12वीं के विद्यार्थियों को विभिन्न टाइटल्स दिए गए, जिसमें “Best Dressed, Most Creative, Best Performer” इइत्यादि। 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को भी विशेष टाइटल्स से सम्मानित किया जैसे “Most supportive teacher, Most mentor, Most motivator इत्यादि। इस समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया।
इस संबंध में स्कूल की संस्थापक सुमन दत्ता ने कहा कि आज तुम लोग एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हो, लेकिन हमेशा याद रखना की शिक्षा और मेहनत तुम्हें हर मुश्किल से बाहर निकाल सकती है। इस विद्यालय ने तुम्हें जो ज्ञान और संस्कार दिए हैं, उन्हें अपने जीवन में अपनाओ और हमेशा दूसरों की मदत करने का प्रयास करो। तुम सभी में वह शक्ति है, जो तुम्हें किसी भी मंजिल तक पहुंचा सकती है”
इस संबंध में स्कूल की प्रधानाचार्या नलिनी मोहन ने कहा कि आज तुम सबकी स्कूल के साथ यात्रा समाप्त हो रही है, लेकिन यह एक नई शुरुआत है। जो कुछ भी तुमने यहां सीखा है, वह तुम्हें जीवन के हर पड़ाव पर सफलता दिलाने में मदद करेगा। अपने सपनों का पीछा करते रहो और हमेशा अपने आत्मविश्वास को बनाए रखो और अपनी मेहनत पर विश्वास रखो तुम्हें सफलता अवश्य मिलेगी।