February 2, 2025

शिक्षा भारती स्कूल में रेनू भाटिया ने किया प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित

Faridabad/Alive News: गुरुजनों, माता-पिता और बड़ों का आशीर्वाद व संस्कार कभी खाली नहीं जाते, वह कहीं न कहीं आपका मार्गदर्शन का कार्य करते हैं, इसलिए इनका सम्मान करते हुए बुलंदियों पर पहुंचा जा सकता है। यह बात पाखल स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बच्चों, अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए माता-पिताओं को भी जागरूक होने की आवश्यकता है, क्योंकि इस प्रतियोगिता के युग में वही बच्चा आगे बढ़ सकता है जो अपने प्रतिद्वंदियों को पछाडक़र आगे बढ़े।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेटे और बेटियों में अंतर समझने का अब समय नहीं है, क्योंकि बेटियां बेटों से बढक़र देश समाज और परिवार के उत्थान के लिए हर संभव कार्य कर रही हैं और पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ भूमिका निभा रही हैं। इस अवसर पर चार्टड एकाउंटेंट रूही जैन ने कहा कि बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए स्कूलों की बहुत बड़ी भूमिका है, क्योंकि यही बच्चे देश के भविष्य को संवारने का कार्य करेंगे। इससे पूर्व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और विभिन्न विधाओं से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

स्कूल के डायरेक्टर विनीत गेरा ने कहा कि स्कूल एक शिक्षा का मंदिर नहीं बल्कि संस्कारों से परिपूर्ण एक ऐसी पाठशाला है जो देश की नींव मजबूत करने के लिए युवाओं की फौज तैयार करती है। इस अवसर पर प्रिंसीपल श्रीमति सुशील गेरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनका प्रयास रहता है कि पैसे के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसलिए ग्रामीण आंचल ने इस संस्था को लोगों का अपूर्व सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में पूर्व एसीपी दर्शनलाल मलिक, एडवोकेट सुरेंद्र गेरा, स्वाति गेरा तथा विभिन्न गांवों के पंच व सरपंचों सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।