January 25, 2025

फरीदाबाद : अचिवर्स सोसायटी में पानी की किल्लत खत्म, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Faridabad/Alive News: सेक्टर 49 अचिवर्स सोसायटी के लोगों ने बताया कि सोसयटी में लगे ट्यूबवैल का जलस्तर घटने की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था समाधान शिविर में शिकायत देने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ तो लोगों ने हाईकोर्ट का सहारा लिया।

लोगों के अनुसार अचीवर्स सोसायटी में करीब चार हजार लोग रहते हैं और सोसायटी में दो ट्यूबवेल लगाए हुए हैं जिनकी जलापूर्ति कम होने की वजह से सभी लोगों को पानी नही मिल पाता था। जिसके बाद आरडब्लूयए ने बोरिंग कराकर पानी की व्यवस्था को दुरुस्त कराया था। लेकिन पिछले तीन साल से यह समस्या दोबारा होने लगी। शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि सोसायटी में पानी सप्लाई करवाना बिल्डर का काम है। सोसायटी के सभी फंड बिल्डर वसूल करता है। बिल्डर को समाधान शिविर में आने के लिए कहा गया, लेकिन वह अधिकारियों के सामने मौजूद नहीं हुआ। लोगों ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट की ओर से अब सोसायटी को पानी देने के लिए ट्यूबवेल लगाने के आदेश दिए गए हैं, जिसके लिए निगम ने टेंडर लगा दिया गया है।

क्या कहना है अधिकारी का

पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए ट्यूबवेल लगाया जाएगा। इसके लिए टेंडर लगा दिया गया है। 10 दिन के भीतर ट्यूबवेल लगा दिया जाएगा।
-बीके कर्दम, मुख्य अभियंता, नगर निगम फरीदाबाद।