Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद स्थित फरीदपुर गांव में बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के पीछे गंदा पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से स्कूल के दीवारों में सीलन आ गई है। गांव के लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों और तिगांव विधायक राजेश नागर को शिकायत देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि दो साल पहले गांव फरीदपुर नगर निगम में शामिल हुआ था, लेकिन आज भी ग्रामीणों की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जब फरीदपुर पंचायत के अंतर्गत था तो पाइप लाइन से गांव और जोहड़ का पानी बाहर जाता था। महीनों से पानी की निकासी न होने कारण स्कूल की दीवार में सीलन आ गई है। इससे स्कूल की दीवार गिरने का भी खतरा बना हुआ है। स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि बारिश के दौरान कक्षाओं और स्कूल परिसर में पानी भर जाता है। नाले से दुर्गंध आती हैं। जिससे की कक्षा में बैठना भी दुबर हो जाता है। शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं देते हैं।
पूर्व सरपंच दयाचंद कौशिक सहित अन्य ने बताया कि राजकीय स्कूल की स्थिति बेहद खराब है। स्कूल के बाहर बह रहा गंदा नाला जहां एक विद्यार्थियों के बीच बीमारी कारण बन रहा है, वहीं खुले नाले से हादसे का खतरा बना है। न तो इसकी फेंसिंग की गई है और न ही सफाई होती है। स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं. ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को समस्या का स्थाई समाधान करने की आवश्यकता है। वर्षा के दौरान सबसे ज्यादा बुरे हालात हो जाते हैं।
क्या कहना है अधिकारी का
अगर स्कूल के बाहर नाला है तो जेई को भेजकर जांच कराई जायेगी है। नाले की सफाई के अलावा स्थाई समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। जल्द विद्यार्थियी और अध्यापकों को समस्या से छुटकारा मिलेगा।
-ओमदत्त, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम फरीदाबाद।