January 22, 2025

24 जनवरी से 6 फरवरी तक होगा सरस मेला का आयोजन

Faridabad/Alive News: हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एचएसआरएलएम) के तहत 24 जनवरी से 6 फरवरी तक सरस मेला 2025 का आयोजन सेक्टर-12 टाउन पार्क के पास एसएचवीपी ग्राउंड में किया जा रहा है।

यह जानकारी सीईओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सतबीर मान ने देते हुए बताया कि इस मेले में विभिन्न राज्यों के लगभग 300 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) अपने हस्तशिल्प और उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री करेंगे। साथ ही, विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल भी लगाई जाएंगी। मेले में आम नागरिकों के लिए निःशुल्क प्रवेश रहेगा।