January 22, 2025

एमडब्ल्यूसीडी ने ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ अभियान के तहत दिया प्रशिक्षण

Faridabad/Alive News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) ने 2023 में शुरू किए गए राष्ट्रीय ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ अभियान के तहत पोषण भी पढ़ाई भी (पीबीपीबी) प्रशिक्षण में चल रही है। इस अभियान का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एडब्ल्यूडब्ल्यू (AWWs) को सशक्त बनाना है, जो प्रारंभिक बाल विकास (ईसीडी) के प्रमुख सुविधा प्रदाता हैं, और इसके लिए उन्हें एक गहन 3-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण की सामग्री और प्रक्रिया को राष्ट्रीय लोक सहयोग और बाल विकास संस्थान (एनआईपीसीसीडी) ने एमडब्ल्यूसीडी के सहयोग से तैयार किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहीं और उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पूरे प्रशिक्षण अवधि के दौरान उत्साह दिखाने के लिए प्रेरित और सराहा। उन्होंने बताया कि यह 3-दिवसीय प्रशिक्षण पोषण और पढ़ाई और उनकी जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन पर आधारित था।

पीबीपीबी प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों में पूर्व-स्कूल अनौपचारिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के शिक्षण कौशल को विकसित करने और उन्हें पोषण पर ध्यान केंद्रित करते हुए सुविधा प्रदाता के रूप में सशक्त बनाना है।

टियर-2 पीबीपीबी प्रशिक्षण के पहले चरण में जिले के कुल 35 प्रतिशत आंगनवाड़ी केंद्र शामिल हैं, जिन्हें 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 4 बैचों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक बैच को एसएलएमटी (SLMTs) द्वारा रॉकेट लर्निंग टीम के सक्रिय समर्थन से 3 दिनों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।