Bihar Band Updates: पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर 12 जनवरी यानी आज रविवार को बिहार बंद कराया जा रहा है. सांसद के आह्वान पर फिर एक बार बिहार बंद कराने के लिए सांसद के समर्थक सड़क पर उतरें. पिछली बार बिहार बंद के दौरान सड़क और रेल मार्ग पर उतरकर समर्थकों ने प्रदर्शन किया था और ट्रेन और वाहनों के परिचालन को बाधित किया था. BPSC अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में ये बंद आहूत किया गया है. पप्पू यादव ने युवा दिवस पर युवाओं के लिए ये बंद कराने का फैसला लिया है.
पप्पू यादव के द्वारा आहूत बिहार बंद को सफल बनाने के लिए पटना की सड़कों पर उनके समर्थक उतरे हैं. अशोक राजपथ, इनकम टैक्स गोलंबर और इनकमटैक्स गोलंबर पर बंद कराने के लिए समर्थक उतरे हैं.
10:50 am, January 12, 2025
कटिहार में भी दिखा मामूली असर
Bihar Band Updates: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कटिहार में बंदी का हल्का असर ही दिखा है. शहर में शहीद चौक किया जाम, गेड़ाबाड़ी में एनएच जाम करके प्रदर्शन किया.
10:37 am, January 12, 2025
Bihar Band Updates: हाजीपुर में मिला-जुला असर
हाजीपुर में भी बंद का असर रहा. हाजीपुर में स्टेशन चौक से अनवरपुर चौक सिनेमा रोड राजेंद्र चौक होते हुए पूरा गुदड़ी बाजर में बंद का असर रहा. इस बंद को छात्र हित में सांसद चंद्रशेखर रावण की पार्टी, सांसद ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल का समर्थन दिखा.
10:20 am, January 12, 2025
Bihar Band Updates: दूसरी बार बिहार बंद करवा रहे पप्पू यादव
बता दें कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव इस महीने दूसरी बार बिहार बंद करवा रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने इसी मांग के साथ बिहार बंद कराया था. उस दौरान भी वो खुद रेलवे स्टेशन और पटना की सड़कों पर उतरे थे.
9:59 am, January 12, 2025
Bihar Band Updates: प्रशांत किशोर फिर होंगे सक्रिय, अस्पताल से मिली छुट्टी
BPSC Protest के समर्थन में अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. वो 7 जनवरी को पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. जन सुराज पार्टी ने कहा है कि प्रशांत किशोर 12 जनवरी को अपने सत्याग्रह के अगले चरण का ऐलान करेंगे.
9:51 am, January 12, 2025
Bihar Band Updates: वैशाली में जाप कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, जमकर की नारेबाजी
बता दें कि वैशाली में बंद का असर दिखने लगा है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान पर छात्र युवाशक्ति और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता हाजीपुर में बाजार को बंद कराने सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की.
9:49 am, January 12, 2025
Bihar Band Updates: खान और रहमान सर को BPSC ने भेजा नोटिस
बता दें कि BPSC ने कोचिंग संचालक खान सर, गुरु रहमान को नोटिस भेजा है. इससे पहले प्रशांत किशोर को भी लीगल नोटिस भेजा गया है. आयोग ने पीके से आरोपों का साक्ष्य देने को कहा है . इसके साथ ही यह चेतावनी दी है कि साक्ष्य नहीं देने पर वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
9:44 am, January 12, 2025
Bihar Band Updates: प्रशांत किशोर और कोचिंग संचालकों पर फायर पप्पू यादव
BPSC विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर तंज भी कसा है. उन्होंने कोचिंग सेंटर संचालकों को भी निशाने पर लिया है.
9:18 am, January 12, 2025
Bihar Band Updates: पूर्णिया में भी दिख सकता है जोरदार असर
पूर्णिया में आहूत बिहार बंद की सफलता को लेकर शनिवार को मशाल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस आरएन साह चौक, बस स्टैंड, काली बाड़ी चौक, लखन चौक, भठा बाजार, खिरू चौक, जिला स्कूल रोड, जेल चौक होते हुए सांसद कार्यालय अर्जुन भवन तक निकाला गया.
9:12 am, January 12, 2025
Bihar Band Updates: पप्पू यादव पटना की सड़क पर खुद भी उतरेंगे
छात्र युवा शक्ति बिहार ने जानकारी दी है कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव दिन के 11 बजे सड़क पर आज खुद भी उतरेंगे और इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबांग्ला चौराहे तक बंद कराएगे.
9:11 am, January 12, 2025
Bihar Band Updates: पटना में क्या है बिहार बंद की तैयारी? जानिए..
छात्र युवा शक्ति के बैनर तले पटना में सुबह 9 बजे से एनआईटी मोड़, बोरिंग रोड चौराहा, राजेंद्र नगर टर्मिनल से छात्र निकलेंगे.
9:10 am, January 12, 2025
Bihar Band Updates: पप्पू यादव ने किया ऐलान, BPSC ReExam करा कर मानेंगे!
पप्पू यादव ने बिहार बंद कराने को लेकर शनिवार को ट्वीट किया- ‘ 2 जनवरी युवा दिवस पर युवाओं के लिए बिहार बंद कर स्वामी विवेकानंद जी द्वारा उद्धृत कठोपनिषद के उस कथन को हमलोग साकार करेंगे, ‘उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत’. लक्ष्य प्राप्ति तक रुकेंगे नहीं..BPSC ReExam करा कर मानेंगे!’
9:05 am, January 12, 2025
Bihar Band Updates: बिहार बंद के समर्थन में औवैसी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी
पप्पू यादव के द्वारा आहूत इस बिहार बंद का समर्थन कई सियासी दल कर रहे हैं. भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद पार्टी और ओवैसी की पार्टी AIMIM भी इस बिहार बंद का समर्थन कर रही है.