Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच AVTS ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 दिसम्बर 2024 को अनिल वासी हनुमान नगर खेड़ी कलां फऱीदाबाद ने थाना सेक्टर -58 में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि विश्वकर्मा ऑटो कम्पनी के सामने से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है, जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर -58 में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच AVTS ने आरोपी सद्दाम वासी गांव रेहना, नूहं को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर सिकरोना नाका से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जिसको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।