Faridabad/Alive News: ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की आय बढ़ाने व रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से गांव छांयसा स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक सहकारी समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के 90 के करीब किसानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी मौजूद थे।
कार्यक्रम में पहुंचने पर हरको फेड के सहकारी शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण यादव द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि बुनियादी ढांचा को मजबूत करने के संदर्भ में केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई योजना के तहत हरको फेड द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र भूपानी के कृषि वैज्ञानिक विनोद कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन देवीलाल शर्मा, दी फरीदाबाद सैन्ट्रल को-आपरेटिव बैंक के स्थापना अधिकारी राजेन्द्र रावत व वरिष्ठ लेखाकार उदयपाल भाटी विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम में मौजूद किसानों को सम्बोधित करते हुए हरको बैंक के चेयरमैन भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कृषि बुनियादी ढांचे को प्रभावी ढंग से लागू करने पर कार्य कर रहे है तथा इनकी प्रेरणा से प्रदेश में सीएम पैक्स की स्थापना कर गांवों में कृषि बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक गांव में सीएम पैक्स की स्थापना की जाएगी तथा पांच सौ सीएम पैक्स बनाने की योजना पर काम भी शुरू कर दिया गया है।
इन सीएम पैक्स के मार्फत कमलेशन मल्टी परपच एक्विटी का संचालन किया जाएगा। जिसके तहत रोजगार तो सृजन होगा कि साथ ही ग्रामीणों की आय के स्त्रोत भी बढ़ेगें। अब सीएम पैक्स, कोल्ड स्टोर, गोदाम, पैट्रोल पम्प, जन औषधी केन्द्र का भी संचालन करेगें।कार्यक्रम में मौजूद किसानों को सम्बोधित करते हुए हरको फेड के सहकारी शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई योजना के तहत कृषि क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने किसानों को कृषि उत्पाद के सही रख-रखाव व मिल्क प्रोडेक्ट को ज्यादा समय तक सुरक्षित रखने के बाद में भी बताया।