January 9, 2025

बीपीटीपी बिल्डर और निवासियों के बीच क्लब बनाने और चार्ज न बढ़ाने पर बनी सहमती

Faridabad/Alive News: हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर के निवास भतोला पर बीपीटीपी बिल्डर और निवासियों के बीच बैठक हुई। जिसमें दोनों ने अपने अपने पक्ष रखे लेकिन संतुष्टि नहीं हुई। जिस पर नागर ने अब दोनों पक्षों को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है।आज की बैठक में बीपीटीपी के निदेशक मानक मणि और बीपीटीपी के विभिन्न सोसाइटीज प्लॉट्स सेक्टर 75, ग्रैंड्यूरा सेक्टर 82, पार्क प्राइड सेक्टर 76 के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। जिसमें बिजली, पानी, सफाई, पार्क, सडक़ आदि में से कुछ पर सहमति बन गई और कुछ के लिए बिल्डर ने दो महीने का समय मांगा है। लेकिन बीपीटीपी की सोसाइटीज में क्लब बनाने, रखरखाब का चार्ज न बढाए जाने आदि पर बात नहीं बन सकी।

जिस पर मंगलवार को चंडीगढ़ में मंत्री राजेश नागर की उपस्थिति में वार्ता होगी और हल भी निकलेगा।गौरतलब है कि रविवार को अपने निवास पर खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान मंत्री राजेश नागर ने बीपीटीपी निदेशक मानिक मणि को फोन कर आज अपने निवास पर तलब किया था।

जिसमें कई मुद्दों पर बात बन गई लेकिन बाकी बचे मुद्दों पर आला अधिकारियों की मौजूदगी में चंडीगढ़ बुलाया गया है। नागर ने बताया कि चंडीगढ़ में सभी संबद्ध विभागों के अधिकारी एक साथ मिल जाएंगे जिससे लोगों की समस्या का निवारण होना सरल हो जाएगा। हमने बिल्डर और जनता के प्रतिनिधियों को उनकी सहमति से बुलाया है। हमारी कोशिश होगी कि सभी निवासियों को राहत मिल जाए।