January 7, 2025

बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर मारपीट करने व आभूषण लूटने वाले गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने आभूषण चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपियों के खिलाफ थाना सुरजकुंड में मामला दर्ज किया गया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 21सी में रहने वाले चन्द्र मोहन ने अपनी शिकायत में बताया कि 28 दिसम्बर को लगभग 10 बजकर 45 मिंट रात के समय दो लड़के उनके घर में घुस गए, जो चोरी कर रहे थे, जब उन्होंने देखा तो उनपर हमला कर दिया। आरोपी सोने के जेवरात, 15 हजार की नकदी, एटीएम कार्डस, मोबाइल इत्यादि सामान चोरी करके ले गए। इसके अलावा आरोपियों ने उनको डर दिखाकर उनका यूपीआई एकाउंट का सिक्युरिटी पिन ले लिया तथा यूपीआई के माध्यम से सत्तर हजार एक रूपए ट्रांसफर कर लिय। इस घटना की शिकायत थाना सुरजकुण्ड को दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों धर पकड़ शुरू कर दी।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त अपराध को मामले की योजना बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिये। जिसपर पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने मोहित व विशाल निवासी एसजीएम नगर फरीदाबाद को एसजीएम नगर से तथा आरोपी हितेश निवासी खानपुर देवली रोड़ खानपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मोहित और हितेश ने मिलकर 28 दिसम्बर की रात के समय सेक्टर-21सी में इस वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के समय आरोपियों ने बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट की थी तथा घर में चोरी की थी। इसी घटना को अंजाम देते समय बुजुर्ग दंपति का फोन लेकर विशाल के खाते में 70001 रूपए भेजे थे। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।