January 5, 2025

फरीदाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लैंटर गिरा, पुलिस ने 5 मजदूरों की जान बचाई

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के सैक्टर 85 बिहारी मार्केट में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के लैंटर में दरार आने से करीब 20-30 लोग फंस गए थे। थाना खेड़ी पुल की टीम और सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर हाईड्रा (JCB) की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस कार्रवाई में 5 मजदूरों की जान बचाई गई। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है ।

पुलिस की त्वरित और सूझबूझ भरी कार्रवाई से 5 मजदूरों की जान बचाई गई। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है ।

सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड ने घटना के संबंध में कहा, “पुलिस की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और जान-माल की रक्षा करना है और फरीदाबाद पुलिस इसको बखूबी निभा रही है।