May 14, 2025

नशे के इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांंच सेक्टर 65 ने किया काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रंच सेक्टर 65 ने नशे के इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिऱफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से 160 पेंटाजोसिन इंजेक्शन पुलिस ने बरामद किए हैं ।

मिली जानकारी के अुसार आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को सेक्टर 65/64 चौक के पास से 160 PENTAZOCINE INJECTION के साथ गिरफ्तार किया था। जिसका मामला थाना आदर्श नगर में दर्ज किया गया था। आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू से पूछताछ में सामने आया कि वह नशे के इंजेक्शन होडल पलवल में नरेश उर्फ ललतेश से 60 रुपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से खरीद कर लाया था।

क्राइम ब्रांच ने मामले में आगे कार्यवाही करते हुए आरोपी नरेश उर्फ ललतेश को होडल रोहता पट्टी से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने नशे के 160 इंजेक्शन 9200 रुपए में बेच दिए थे। आरोपी परचून की दुकान का काम करता है। आरोपी को मामले में अधिक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।