Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 160 पेंटाज़ोसाइन इंजेक्शन बरामद किए है।
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नाम जितेंद्र है। आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को सेक्टर 65/64 चौक बायपास रोड के पास से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 160 पेंटाज़ोसाइन इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में नशा तस्करी की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशे के इंजेक्शन होडल पलवल में किसी व्यक्ति से 60रुपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से खरीद कर लाया था। आरोपी नशे के इंजेक्शनों को 200,250 व 300 रुपए के हिसाब से बेच देता है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।