Faridabad/Alive News: क्रिसमस और नववर्ष के उपलक्ष्य में फरीदाबाद पुलिस ने अपनी तैयारियां कर ली हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान शरारती तत्व सेलिब्रेशन के नाम पर शहर में कानून व्यवस्था को भंग कर सकते हैं और शराब के नशे में वाहन चला सकते हैं। इसलिए, यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए कार्य योजना तैयार की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि इस अवसर पर सैलीब्रेशन के लिए लोग सडकों पर निकलते है तथा पार्टियों के नाम पर शहर में यातायात व्यवस्था को बाधित करते हैं व पार्टियों के बाद शराब के नशे में वाहन चलाते है। जिसकी वजह से दुर्घटनाओं की संभावना बढ जाती है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले खुद को तो जोखिम में डालते ही हैं साथ ही अन्य के लिए भी खतरा उत्पन्न करते हैं।
जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के मार्गदर्शन में शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है।
नव वर्ष व क्रिसमस डे के अवसर पर यातायात पुलिस के एन.आई.टी, बल्लभगढ, सैन्ट्रल एवं ग्रेटर फरीदाबाद जोन में यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा विशेष नाकाबंदी की जाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको की चैकिंग की जाएगी। इसके साथ-साथ संबंधित ZOs द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों चिन्हित किये जा रहे है जहां पर यातायात नियमों की उल्लघंना होने की ज्यादा संभावनाए हैं।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील की गई है कि शराब पीकर वाहन ना चलाए, खुद भी सुरक्षित रहे तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें। साथ ही यातायात नियमों का पालन करे।